
फिर कोविड का आंकड़ा 10 हजार पार, 10430 नए मामले, 34 की मौत
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में कोरोना वायरस से मंगलवार को एक दिन में कोविड संक्रमण से 34 लोगों की मौत दर्ज की गई। कोविड के मामले एक बार फिर से 10 हजार के ऊपर दर्ज हुए। इससे पहले सोमवार को कोविड के एक दिन में राज्य में 10 हजार से नीचे मामले सामने आए थे। एक दिन में कोविड के 10430 नए मामले दर्ज किए गए। कोलकाता में कोरोना वायरस के मामले कम होते जा रहे हैं। इसी क्रम में 1 दिन में 2205 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए। यहां एक दिन में कोविड से 10 की मौत हो गई।