
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : नकली वेबसाइट बनाकर लोगों से रुपये लेकर फर्जी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट बनाने वाले एक इंजीनियर को विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम प्रियम मंडल बताया गया है। वह दक्षिण 24 परगना जिले का विष्णुपुर आमता का रहने वाला है । अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज और कंप्यूटर बरामद किया है। आरोप है कि चिनार पार्क स्थित सिक्योर लैब का फर्जी वेबसाइट बनाकर उसपर गलत तरीके से आरटी पीसीआर रिपोर्ट बनाया जाता था एवं संस्था का नकली स्टांप एवं सिग्नेचर भी किया जा रहा था । इस विषय को लेकर जब संस्था को सूचना मिली तो उसके बाद सिक्योर लैब की ओर से विधाननगर साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गई । इसके बाद मामले की जांच पड़ताल करते हुए विधाननगर साइबर थाना के पुलिस ने विष्णुपुर के आमता से आरोपी को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस जांच कर पता लगा रही है कि अभियुक्त की तरफ कोई और फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था या नहीं इसकी जांच पड़ताल कीजा रही है।