
हुगली : चंदननगर के रविन्द्र भवन के यतिंद्रनाथ सभाकक्ष में राज्य बिजली विभाग के मंत्री अरूप विश्वास के उपस्थिति में जगद्धात्री पूजा के दौरान बिजली की समस्या को लेकर आपात बैठक हुई। इस बैठक में स्थानीय विधायक तथा मंत्री इंद्रनील सेन, चंदननगर नगरनिगम के मेयर राम चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर मुन्ना अग्रवाल, बिजली विभाग के अधिकारी समेत अन्य पार्षद शामिल थे। मंत्री अरूप विश्वास ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जगद्धात्री पूजा के दौरान चंदननगर में बिजली परिसेवा दुरुस्त रहेगी। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी।