
कोलकाता : अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानांतर्गत विधान सरणी स्थित एक पेड़ से गिरकर वृद्ध घायल हो गया। घायल वृद्ध का नाम शेख मईबुल (62) है। वह पूर्व मिदनापुर के नंदकुमार का रहनेवाला है। घायल वृद्ध का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर शेख मईबुल विधान सरणी स्थित एक पेड़ को काटने की कोशिश कर रहा था। आरोप है कि पेड़ काटने के दौरान वह किसी तरह बगल की मकान की कॉर्निश से नीचे गिर गया। घायल वृद्ध को उद्धार कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।