
पानीहाटी : पानीहाटी पालिका के 13 नंबर वार्ड सोदपुर रवींद्रनाथ रोड निहारिका अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग दंपति सनत कुमार चौधरी व काकोली चौधरी की रातों की नींद उड़ चुकी है। वे इकलौते बेटे श्यामक की चिंता में दिन काट रहे हैं। पढ़ने में मेधावी श्यामक को डॉक्टरी में उच्च शिक्षा के लिए 2016 में उन्होंन जॉर्जिया भेजा था। वहां 6 साल का कोर्स भी उसने पूरा कर लिया है हालांकि आर्थिक कारणों से बेटे के सामने कई तरह की विपदा आ गयी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि बेटे को रुपये नहीं भेज पाने के कारण वह वापस नहीं लौट पा रहा है। ना ही उसे वहां ही कोई काम मिल पा रहा है। आर्थिक तंगी के कारण उसे होस्टल छोड़ना पड़ा है और वह सड़कों पर रहने को मजबूर है। यही कारण है कि बुजुर्ग दंपति ने उसकी घर वापसी को लेकर उन्हाेंने बैरकपुर महकमा शासक व बैरकपुर कमिश्नरेट के सीपी से भी मुलाकात की।