
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही ईडी ने तृणमूल नेता शांतनु बंद्योपाध्याय को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले उससे तीन बार पूछताछ हो चुकी है। बुधवार को शांतनु को सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स आने के लिए कहा गया है। ईडी सूत्रों के अनुसार इसके पहले शांतनु के पास से दो आइफोन जांच के लिए जब्त किये गये थे। जांच में पता चला कि उन दोनों आइफोन से डाटा डिलिट कर दिये गये हैं। काफी मशक्कत के बाद साइबर एक्सपर्ट की मदद से उस डाटा को वापस पाने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इसके पहले पूछताछ में शांतनु से जो भी जानकारी मिली थी, उसे देखते हुए आइफोन से मिले डाटा को लेकर और भी कई सवाल खड़े हो गये हैं। इन सवालों का जवाब जानने के लिए शांतनु को चौथी बार बुधवार को ईडी दफ्तर में तलब किया गया है।