ईडी ने 19 जून को मलय घटक को दिल्ली बुलाया

Fallback Image

कोर्ट के आदेश पर 15 दिनों का दिया गया है समय
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोयला तस्करी मामले में ईडी दिल्ली की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को दिल्ली ​स्थित ईडी कार्यालय में 19 जून को तलब किया गया है। इधर, इसी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को गुरुवार 8 जून को कोलकाता स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में तलब किया गया है। इसके पहले भी कानून मंत्री मलय घटक को ईडी द्वारा 9 बार बुलाया जा चुका है। कोयला तस्करी मामले में ईडी के बार-बार तलब करने के खिलाफ राज्य के कानून व श्रम मंत्री मलय घटक ने ​दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया था। उनका कहा था कि वे एक बार जाकर अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें बार-बार तलब किया जा रहा है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। इसके जवाब में ईडी ने कहा था कि अधिकारियों को उनके खिलाफ कुछ नये तथ्य मिले हैं, जिस बारे में उनसे पूछताछ की जानी है। इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी को उन्हें समय देकर बुलाने को कहा था। इसके लिए ईडी ने उन्हें इस बार 15 दिनों का समय दिया है। कोर्ट ने उन्हें रक्षा कवच देते हुए ईडी को सहयोग करने को कहा है। ​ईडी की टीम ने उन्हें ईमेल के जरिये तीन बार नोटिस भेजी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर