
159 पन्नों की चार्जशीट में पत्नी और बेटे का नाम भी शामिल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : स्कूलों के नियुक्ति घोटाले में अभियुक्त एवं प्राइमरी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं विधायक मानिक भट्टाचार्या के खिलाफ ईडी ने बुधवार को स्पेशल कोर्ट में 159 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें मानिक की पत्नी सतरुपा भट्टाचार्या और पुत्र सौरभ भट्टाचार्या के साथ ही मानिक का करीबी सहयोगी तापस कुमार मंडल का नाम भी शामिल है। अदालती गलियारे में ईडी की चार्जशीट को लेकर एक कौतुहल बना हुआ था, लेकिन ईडी ने 57 दिनों में चार्जशीट दाखिल कर के इसका पटाक्षेप कर दिया। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।