
कोलेकाता : शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने आरोपी हुगली बालागढ़ के युवा नेता शांतनु बनर्जी और कुंतल घोष के कुल 35 बैंक अकाउंट को फ्रीज कर लिया है। शांतनु बनर्जी के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपए मिले हैं। शांतनु ने दावा किया कि उसने कुछ प्रभावशाली लोगों के आदेश पर काम किया। गिरफ्तार युवा नेता ने यह भी दावा किया कि उसने कुंतल घोष को उस आदेश को पूरा करने की जिम्मेदारी दी थी। दूसरी ओर, ईडी ने शांतनु बनर्जी, उनकी पत्नी और उनकी कंपनियों से जुड़े कम से कम 20 बैंक खातों को भी ‘फ्रीज’ कर दिया है। इसके साथ ही कुंतल घोष के 15 बैंक अकाउंट को फ्रीज किया गया है। कुंतल घोष को आज फिर कोर्ट में पेश किया गया है।