
कोलकाता : सुबह सुबह गार्डनरीच , पार्क स्ट्रीट और मोमिनपुर में ईडी ने छापेमारी की है। यह छापेमारी किस मामले में हुई है यह स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि वित्तीय भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने शहर भर में तलाशी अभियान शुरू किया है।
गार्डनरीच में व्यवसायी निसार खान के घर को केंद्रीय बलों ने घेर लिया है। ईडी अधिकारियों के साथ दो महिला अधिकारी भी हैं। पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र के 34-ए मैकलियोड स्ट्रीट में एक वकील के घर छापा मारा है।