
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ईडी ने मंगलवार को मनी लांड्रिंग के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है । सूत्रों के मुताबिक कोलकाता के जाने माने उद्योगपति घराने के एक दर्जन ठिकानों पर ईडी अधिकारियों ने छापेमारी की। उल्लेखनीय है कि हाल में कोलकाता के अलावा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में आयकर विभाग द्वारा इनकी कंपनियों पर कार्रवाई की गई थी। वहां से डेटा ईडी में भी साझा किए गए थे। उसे आधार बना कर यह कार्रवाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाइयों से पता चला है कि कुछ ग्रुप ने 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है, जिनकी शहर में और आसपास अपनी बड़ी व्यावसायिक इकाइयां हैं।