
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि ईडी ने करोड़ों रुपये के मोबाइल-गेमिंग ऐप ई-नगेट्स घोटाले की जांच करते हुए मंगलवार तड़के कोलकाता के भवानीपुर इलाके में छापेमारी की। ईडी सूत्रों के मुताबिक पीजी अस्पताल के पीछे यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कुछ ट्रांजैक्शन को ट्रेस किया है और उसी के आधार पर यह सर्च ऑपरेशन जारी है।