ईडी ने 29 मार्च को कानून मंत्री को बुलाया

मुख्य बातें
मवेेशी के बाद कोयला मामले में भी कार्रवाई शुरू
कुछ पार्षद भी हुए तलब
मलय घटक के सहयोगी भी तलब
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मवेशी तस्करी के बाद फिर से ईडी की दिल्ली की टीम ने कोयला तस्करी मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में अब फिर से राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को बुलाया है। उन्हें 29 मार्च को बुलाया गया है। वहीं उनके सहयोगी को 23 मार्च को तलब किया गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक शिल्पांचल के कई इलाकों जैसे आसनसोल व बर्दवान आदि के कई पार्षदों को भी तलब किया गया है। इससे पहले सीबीआई कोलकाता की टीम ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की थी लेकिन सीबीआई के हाथ कुछ खास नहीं लगा था। सिर्फ दस्तावेजों का पता लगा था। अब ईडी की टीम फिर से इस मामले को तेज करना चाहती है। इससे पहले कई बार उन्हें दिल्ली में बुलाया गया था। इनमें से कुछ बुलावे पर वह दिल्ली गये भी थे। अब कुछ नयी जानकारियां ईडी के हाथ लगी हैं। उसी बारे में पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया गया है। उन्हें ईडी की टीम ने ईमेल भेजकर ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

तारकेश्वर में भोले बाबा के मंदिर पहुंचे अभिषेक

सन्मार्ग संवाददाता हुगली : जन संयोग अभियान के तहत हुगली में दूसरे दिन रैली में जिला के नेता और कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आगे पढ़ें »

 कर्नल शुचिता शेखर सेना सेवा कोर की पहली महिला अधिकारी

नयी दिल्ली : कर्नल शुचिता शेखर सेना सेवा कोर की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, जिन्होंने पूरी तरह से परिचालन उत्तरी कमान की आपूर्ति शृंखला आगे पढ़ें »

ऊपर