
कुल्टी : कैट सहित विभिन्न व्यवसायिक संगठनों की ओर से ऑनलाइन व्यवसाय करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है। आरोप है कि जानी-मानी ऑनलाइन कंपनी ऑमेजॉन ने ऑनलाइन बुकिंग करने पर मोबाइल के बदले मिट्टी का दो टुकड़ा भेजा। जानकारी के मुताबिक बराकर क्षेत्र के झनकपुरा निवासी शशि यादव अपने भाई राहुल यादव के जन्मदिन पर एक नायाब तोहफा देना चाहता था। उसने अपने निजी एकाउंट से ऑमेजॉन कंपनी को एक लाख सत्तर हजार का भुगतान कर एप्पल की एक मोबाइल बुकिंग की। मोबाइल 22 मार्च को डिलीवरी होने वाली थी लेकिन एक दिन पूर्व 21 मार्च मंगलवार की सुबह डिलीवरी ब्वॉय मोबायल डिलीवरी करने शशि यादव के घर पहुंचा। शशि यादव ने डिलीवरी ब्वॉय अभिषेक मंडल के सामने ऑनलाइन कैमरा लगाकर सील किया गया मोबायल का डिब्बा खोला जिसमें मोबाइल के डिब्बे में मिट्टी के दो टुकड़े मिला।