
हुगली: पांडुआ थाना के अन्तर्गत हुगली बर्दवान जिले के बॉर्डर के निकट बेरागाड़ी इलाके मे जीटी रोड पर शूट आउट की घटना घटी जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बर्दवान से हुगली की ओर आ रहे स्कॉर्पियो से बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारी। गोली लगते साथ ही व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और उदय भानु विश्वास को पांडुआ ग्रामीण अस्पताल भेजा। हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि हुगली बर्दवान बॉर्डर के निकट चार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारी और फरार होने के कोशिश के दौरान नाका चेकिंग के पर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को ज़ब्त कर लिया गया है।