
पुरुलिया : जिला के बंदवान में शुक्रवार शाम को हुए शूटआउट में डीवाईएफआई नेता कृष्णपद टुडू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे गंभीर हालत में बांकुड़ा सम्मेलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार कृष्णपद टुडू पार्टी कार्यलय से घर लौट रहा था, इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी। उसे तीन गोली लगी है। वहीं पुलिस के अनुसार इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।