70 व 54 की उम्र में दत्त दंपति बनें जुड़वा संतानों के माता-पिता

Fallback Image

सूने घर में फिर गूंजी किलकारियां
ट्रेन हादसे में खो दिया था इकलौटे बेटे को
बारासात : एक हादसे में उन्होंने अपने इकलौते बेटे को खो दिया था मगर उन्होंने फिर भी साहस नहीं खोया। संतान की चाहत को उन्होंने पूरा किया है और उनके इस प्रयास में उम्र भी बाधा नहीं बन पायी। सत्तर साल के तपन दत्त की 54 वर्षीय पत्नी रूपा दत्त ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिससे एक बार फिर दत्त परिवार में उनकी किलकारी के साथ खुशियां आ गयी हैं। दत्ता दंपति के बेटे अनिंद्य दत्त की जुलाई 2019 में एक ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद दत्त दंपति गम में डूब गया था। अकेलापन और भावनात्मक पीड़ा से जीवन जीना उनके लिए असहनीय हो गये थे। उन्होंने अकेले जीवन यापन की काफी कोशिशें की मगर फिर वे इस बात से सहमत हुए कि उन्हें इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए एक बच्चे की जरूरत है। इस चाहत में दोनों की बड़ी उम्र बाधा बन गई। कई शारीरिक अक्षमताओं सामने थीं मगर उन्होंने हार नहीं मानीं। इस कपल ने हावड़ा ने किसी के खबर पाकर बाली इलाके के एक डॉक्टर से संपर्क किया। उनकी सलाह पर इलाज शुरू हुआ। उनके ​इलाज व सुझाव वे रूपा गर्भवती हो गयी। रूपा दत्त को कई तरह की शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा मगर तमाम संघर्षों के बाद आखिर उनकी गोद भर गयी। ईश्वर ने उन्हें एक के बजाय जुड़वा संतानें दी हैं। बताया गया है कि 10 अक्टूबर को एक लड़के और एक लड़की के दोनों माता-पिता बनें। डॉक्टरों ने बताया कि मां और दो बच्चे सभी स्वस्थ हैं। मां की बड़ी उम्र और जुड़वा बच्चे की डेलिवरी डॉक्टरों के लिए एक चैंलेज की बात थी। बताया गया है कि इलाज के बाद गत बुधवार को अशोकनगर निवासी दंपति अपने बच्चों को लेकर घर आ गये। परिवार के लोगों के साथ ही उनके पड़ोसी भी उनकी इस खुशी में शामिल हुए। बच्चों का फूल बरसा कर और शंख बजाकर स्वागत किया गया। तपन और रूपा अब अपने दो नवजात बच्चों के साथ अपनी दुनिया को फिर से सजाने का सपना देख रहे हैं। धीरे-धीरे दोनों बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। इलाके के लोगों ने कहा कि यह एक चमत्कार की तरह है। उन्होंने साबित किया है कि किसी भी परिस्थिति में हमें हार नहीं माननी चा​​हिए। जहां चाह है वहां राह अवश्य मिल जाती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर