दुर्गापुर : दुकान दखल को लेकर तोड़फोड़ व मारपीट से हलचल

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीदास बाजार स्थित एक दुकान को दखल में लेने हेतु दो पक्षों के बीच मारपीट व तोड़फोड़ की घटना से हलचल मच गई। इस दौरान कपड़ा दुकान में तोड़फोड़ किए जाने से दुकानदार को भारी नुकसान हुआ। इसी क्रम में कपड़ा व्यवसाई रतन देवनाथ से मारपीट करने के कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इस दौरान दुकानदार रतन अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में कपड़ा व्यवसाई रतन देवनाथ ने कहा कि पिछले एक वर्ष से किराए पर दुकान को लेकर दुकानदारी कर रहे हैं। वही मंगलवार को अचानक दुकान मालिक की ओर से दुकान पर हमला किया गया। इस दौरान दुकान में तोड़फोड़ किए जाने से भारी नुकसान हुआ। वही दुकान से बाहर निकालकर ताला लगा दिया गया।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

ममता और कुमारस्वामी की हुई बैठक, अभिषेक भी रहे मौजूद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कालीघाट में मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस के आगे पढ़ें »

3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले को 14 साल की कैद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मात्र 3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले अभियुक्त को अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनायी है। अभियुक्त पर आगे पढ़ें »

ऊपर