
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीदास बाजार स्थित एक दुकान को दखल में लेने हेतु दो पक्षों के बीच मारपीट व तोड़फोड़ की घटना से हलचल मच गई। इस दौरान कपड़ा दुकान में तोड़फोड़ किए जाने से दुकानदार को भारी नुकसान हुआ। इसी क्रम में कपड़ा व्यवसाई रतन देवनाथ से मारपीट करने के कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इस दौरान दुकानदार रतन अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में कपड़ा व्यवसाई रतन देवनाथ ने कहा कि पिछले एक वर्ष से किराए पर दुकान को लेकर दुकानदारी कर रहे हैं। वही मंगलवार को अचानक दुकान मालिक की ओर से दुकान पर हमला किया गया। इस दौरान दुकान में तोड़फोड़ किए जाने से भारी नुकसान हुआ। वही दुकान से बाहर निकालकर ताला लगा दिया गया।