
कूचविहार के बाबूरहाट बाजार की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कूचविहार : कूचविहार के बाबूरहाट बाजार में गुरुवार की शाम नशे की हालत में एक युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो व्यवसायी घायल हो गए। घायलों के नाम मनतोष सिंह और विमल कर्मकार है। दोनों के पैर में गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए कूचविहार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर कूचविहार कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची। इलाके में आतंक के माहौल को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठायी गयी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम अभियुक्त देवव्रत आचार्य नशे की हालत में बाबूरहाट बाजार में पहुंचा और पिस्तौल से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। उस,ने 4 से 5 राउंड फायरिंग की। उसकी फायरिंग में बाजार के दो व्यवसायी घायल हो गए। घना के बाद से अभियुक्त फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।