कोरियर सर्विस के वाहन से ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Fallback Image

मदारीहाट : अलीपुरद्वार जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रग्स तस्करी की योजना सक्रिय बनी हुई है। नशीली दवाईयों को खासकर भारत के पड़ोसी देश भूटान में तस्करी एवं क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने के उद्देश्य से लाया जाता है। इसके लिए तस्करों द्वारा तरह-तरह के उपाय अपनाएं जा रहे हैं। वहीं जिले भर में ड्रग्स के अवैध कारोबार को रोकने एवं क्षेत्र को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के कदम उठाकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने फिर से अभियान चलाकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कोरियर सर्विस के वाहन से ड्रग्स तस्करी की योजना का भंडाफोड़ कर वाहन से बड़े पैमाने पर अवैध नशीली दवाईयों की बरामदगी की है। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात को अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट थाना के प्रभारी गौरव हाडा के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम ने क्षेत्र के इस्लामाबाद इलाके में अभियान चलाकर एक कोरियर सर्विस के वाहन को पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने के दौरान वाहन से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद हुई हैं। पुलिस ने मौके पर राजेश राय नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से प्रतिब‌ंधित कफ सिरप की 1872 बोतल बरामद की गयी है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर