
महिला फेसबुक फ्रेंड से मिलने गये चिकित्सक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
विदेशी महिला दोस्त के मकान के नीचे रक्तरंजित अवस्था में मिला शव
दो महीने से मेट्रोपोलिटन के मकान में किराये पर रहती है थाई महिला
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में महिला फेसबुक फ्रेंड से मिलने गये एक चिकित्सक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना प्रगति मैदान थानांतर्गत मेट्रोपोलिटन को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के सेक्टर ए की है। मृतक का नाम डॉ. शुभंकर चक्रवर्ती (37) है। वह पेशे से पेडियाट्रिक डॉक्टर थे और सॉल्टलेक सेक्टर 1 के रहनेवाले थे। मंगलवार की सुबह कोलकाता पुलिस के होमीसाइड विभाग के अधिकारियों और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और जांच की। मृत के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्राथमिक तौर पर पता चला है कि ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हुई है। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं दर्ज करायी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार डॉ. शुभंकर चक्रवर्ती की कुछ महीने पहले फेसबुक के जरिए थाईलैंड की रहनेवाली एक युवती से दोस्ती हुई थी। उक्त युवती पिनपिनात फ्रुटेनन मई महीने में नेपाल घूमने के बाद 23 मई 2023 को कोलकाता आयी थी। यहां पर शुभंकर ने ही मेट्रोपोलिटन में उसके लिए फ्लैट किराये पर लिया था। बीते दो महीने से उक्त विदेशी युवती उसी फ्लैट में रहती थी। डॉ. शुभंकर रोजाना वहां पर आता था। आरोप है कि आए दिन की तरह सोमवार को भी शुभंकर अपनी महिला दोस्त से मिलने के लिए उसके फ्लैट में पहुंचा था। आरोप है कि वहां पर शुभंकर ने अपनी महिला दोस्त के साथ शराब पी। वह देर रात को घर लौटने के लिए जब फ्लैट के बाहर निकला तो देखा कि बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ है। उसने केयरटेकर को भी फोन किया था लेकिन केयरटेकर ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद देर रात 3.15 बजे वह घर जाने के लिए मकान के ड्रेनेज पाइप के सहारे नीचे उतरने की कोशिश करने लगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार ड्रेनेज पाइप के जरिए नीचे उतरने के दौरान किसी तरह हाथ छूटने से वह ऊपर से नीचे गिर गया। इसक बीच कुछ भारी सामान गिरने की आवाज सुनकर जब सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे तो उसे रक्तरंजित अवस्था में पड़ा हुआ पाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शुभंकर को एनआरएस अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की महिला दोस्त ने बताया कि शुभंकर के घर से फोन आने के बाद वह वापस जाने के लिए नीचे उतरा लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण वापस आ गया। इसके बाद वह छत से ड्रेनेज पाइप के जरिए नीचे उतरने की कोशिश करने लगा और दुर्घटनावश गिरने से उसकी मौत हो गयी। इधर, पुलिस की ओर से थाई कौंसुलेट को उक्त थाई महिला के बारे में जानकारी दे दी गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।