
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अनुव्रत मण्डल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें बेड रेस्ट की सलाह देने वाले डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी छुट्टी पर चले गये हैं। उन्होंने कहा था कि बोलपुर अस्पताल के सुपर के निर्देश पर वह अनुव्रत का इलाज करने गये थे। इधर, दस्तावेजों के अनुसार, सुपर छुट्टी पर थे। ऐसे में किस प्रकार उन्होंने ऐसा निर्देश दिया था, इसे लेकर विवाद हुआ। इन सबके बीच, गुुरुवार को अनुव्रत मण्डल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच, अनुव्रत के डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी ने 7 दिनों की छुट्टी के लिए अपील की है। उन्होंने बताया कि वह शारिरिक और मानसिक तौर पर अस्वस्थ थे।डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी ने कहा, ‘मेरी मानसिक हालत ठीक नहीं है। एक सप्ताह की छुट्टी पर जा रहा हूं, घर पर ही रहूंगा। मानसिक व शारिरिक हालत ठीक नहीं है। रेस्ट की आवश्यकता है, सावधानी से रहना होगा।’