जरा भी बीमार बच्चों को स्कूल नहीं भेजें, डॉक्टरों की सलाह

कई स्कूलों में अगले महीने से परीक्षा, अभिभावक चिंतित
एडिनोवायरस का आतंक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इस समय जो बेहद ही चिंता की स्थिति उत्पन्न किया है वो है एडिनोवायरस। बच्चों से लेकर वृद्ध को इसे लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। नाक बहना, बुखार, आंखों से पानी आना व लाल हो जाये तथा सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दें तो सतर्क हो जाएं। राज्य सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए है तथा स्वास्थ्य विभाग ने कई​ निर्देश दिये हैं। उनमें से एक है कि बीमार बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाये। अगर कोई बच्चों सर्दी, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। डॉक्टरों की सलाह है कि किसी भी बच्चे को थोड़ी भी परेशानी हो रही है ताे उसे अभिभावक स्कूल नहीं भेजें। डॉक्टरों की सलाह लें। वहीं कई स्कूलों में अगले महीने से परीक्षा भी है। ऐसे में अभिभावकों में एक चिंता की स्थिति जरूर देखी जा रही है। हालांकि पैनिक नहीं होना बल्कि सावधानी बरतनी है।
2018 के बाद दोबारा लौटा एडिनोवायरस
डॉक्टरों का कहना है कि यह वायरस 2018 के बाद दोबारा लौटा है। आशंका जताई जा रही है कि इस बार की गंभीरता तीन साल पहले की स्थिति से कहीं ज्यादा होगी। उसका एक कारण निश्चित रूप से रोग प्रतिरोधन क्षमता में कमी होना है। कोविड काल में लंबे समय तक बच्चे बाहर नहीं निकले, घरों में ही थे। ऐसे में दो साल के लिए समाजीकरण से अलग-थलग पड़ गए हैं। नतीजतन रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हुई है। इसके अलावा मास्क पहनने या सैनिटाइजर के इस्तेमाल को लेकर सख्ती नहीं होने के कारण कई लोगों ने मास्क पहनना बंद कर दिया है।
इस समय अपने बच्चे की देखभाल कैसे करें
1. भीड़भाड़ वाली जगहों से जितना संभव हो सके, बच्चों को दूर रखें
2. जरूरत पड़े तो मास्क पहनाना फिर से शुरू कर दें।
3. कुछ भी खाने से पहले या बाद में हाथों को अच्छे से जरूर साफ करें।
4. शौचालय के समय विशेष रूप से स्वच्छता का ध्यान रखें
5. बुधार, सर्दी खांसी होते ही अन्य से अलग रखें, डॉक्टरों से सम्पर्क करें।

6. आक्सीजन का स्तर 94% से कम होता है तो डॉक्टर्स से तुरंत सम्पर्क करें
7. अभिभावक ध्यान रखें कि बच्चा किस तरह सांस ले रहा है यानी कहीं जोर – जोर से तो सांस नहीं ले रहा है। सांस लेते समय पेट का मुवमेंट कैसा है। अगर ऐसा हो तो डॉक्टर्स से सम्पर्क करें।
– डॉ. राहुल जैन 

शेयर करें

मुख्य समाचार

TMKOC शो के बड़े टप्पू ने बतायी शो छोड़ने की वजह

मुंबई : लाखों लोगों द्वारा पसंद क‌िए जाने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर ‘बड़े टप्पू’ का रोल निभाने वालेे राज अनादकट आगे पढ़ें »

Kankurgachi Accident : अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, स्‍थानीय लोगों में आक्रोश

काेलकाता : महानगर की सड़क पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार से सड़क दुर्घटना हुई। शुक्रवार को बंगाल केमिकल के गेट के सामने भयावह आगे पढ़ें »

ऊपर