धार्मिक आधार पर मतदाता सूची से किसी को बाहर न करें : ममता

कहा, 18 वर्ष के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करें
सन्मार्ग संवाददाता
रानाघाट : मतदाता सूची को अद्यतन करने में जुटे अधिकारियों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वे 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके लोगों को वोटर तालिका में शामिल करें और साथ ही किसी को भी धार्मिक पहचान के आधार पर इससे बाहर न करें। ममता गुरुवार को रानाघाट में प्रशासनिक बैठक को संबोधित कर रही थीं जहां उन्होंने आरोप लगाया कि ‘साजिश रची जा रही है और कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 30 प्रतिशत मतदाताओं को नयी सूची से बाहर कर दिया गया है।’
ममता ने कहा, ‘मैं अधिकारियों से अनुरोध करती हूं कि चुनाव आयोग के नियम के अनुसार सभी का नाम शामिल करें। उन्हें 18 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों को अवश्य शामिल करना चाहिए और धार्मिक पहचान के आधार पर किसी को भी बाहर नहीं करना चाहिए।’
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मतदाता सूची तैयार करने पर नजर रखने का भी निर्देश दिया, ताकि यह पड़ताल की जा सके कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है। उन्होंने कहा, ‘डीएम, एसपी को उन शिविरों का औचक दौरा करना चाहिए, जहां मतदाता सूचियां तैयार की जाती हैं। विधायकों, जिला परिषद सदस्यों को भी इस पर नजर रखनी चाहिए।’ मालूम हो कि बुधवार को प्रकाशित मतदाता सूची के मसौदे के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 7,42,88,233 मतदाता हैं, जो एक साल पहले की तुलना में 12,577 कम हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला 2 गोल्ड 3 सिल्वर, कुल 32 मेडल देश के नाम

हांगझोउ: एशियन गेम्स 2023 में छठा दिन भारत के लिए शानदार रहा है। शुक्रवार(29 सितंबर) को खिलाड़ियों ने अब तक 7 मेडल देश के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर