
सन्मार्ग संवाददाता
कांथी/कोलकाता : विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की मुलाकात के बीच अब तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी को अधिकारी परिवार ने चाय के लिए आमंत्रण भेजा है। मुख्यमंत्री के साथ शुभेंदु की मुलाकात के बाद अब यह आमंत्रण राजनीतिक ‘हवा’ बदलने का संकेत दे रहा है। दरअसल, आगामी 3 दिसम्बर काे अभिषेक बनर्जी पूर्व मिदनापुर के कांथी में सभा के लिए जायेंगे। तमलुक के सांसद दिव्येंदु अधिकारी ने इस सभा में आने पर उन्हें चाय के लिए आमंत्रित किया है। उनके इस बयान के बाद एक और चर्चा चालू हो गयी है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ‘चाय पे चर्चा’ में नये समीकरण पैदा होंगे ? शुभेंदु अधिकारी यानी अधिकारी परिवार के शांतिकुंज के इलाके में ही तृणमूल कांग्रेस की सभा होने वाली है। कांथी प्रभात कुमार कॉलेज के मैदान में अभिषेक बनर्जी सभा करने वाले हैं। हालांकि अचानक अभिषेक को दिव्येंदु ने चाय पर आमंत्रित क्यों किया ? इस पर दिव्येंदु अधिकारी ने कहा, ‘घर के 100 मीटर की दूरी में अभिषेक आ रहे हैं। इस कारण ही चाय पीकर जाने को आमंत्रित किया है। आमंत्रण पर अभिषेक शांतिकुंज आते हैं तो काफी खुशी होगी।’ इस आमंत्रण पर पूर्व मिदनापुर जिला परिषद के अध्यक्ष उत्तम बारिक ने कहा, ‘वह आमंत्रण कर ही सकते हैं। अभिषेक आयेंगे या नहीं, यह निर्णय वह ही ले सकते हैं। दिव्येंदु ने सौजन्यता तो दिखायी है, लेकिन इसमें कितनी शालीनता है, यह देखना होगा क्योंकि अब भी दिव्येंदु स्वयं को तृणमूल कांग्रेस का सांसद तो कहते हैं, लेकिन तृणमूल के किसी कार्यक्रम में पिछले डेढ़ वर्षों से उन्हें नहीं देखा गया। पार्टी के ह्वीप को भी उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के समय अनदेखा कर दिया था।’ वहीं आमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जिसने आमंत्रण किया है, वह ही इस बारे में बता सकता है।