
एक और अस्पताल में है इलाजरत
घटना के बाद से अभियुक्त और उसके दो बेटे हैं फरार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दुकान पर बैठने को लेकर हुए विवाद के दौरान बड़े भाई और भतीजे के हमले में घायल व्यक्ति की मौत हो गयी। हमले में घायल एक और भाई का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना गिरीश पार्क थानांतर्गत मदन चटर्जी स्ट्रीट की है। मृतक का नाम शेख रफीक रहमान है। घायल का नाम शेख इंदादुल है। वह उलूबेड़िया के स्वास्थ्य केन्द्र में इलाजरत है। इधर, घटना के बाद से अभियुक्त शेख इस्माइल रहमान, शेख सिराजुल व शेख सूरज फरार हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां से नमूना संग्रह किया।
क्या है पूरा मामला जानने के लिये देखें कल का सन्मार्ग