
कोलकाता : आसनसोल से बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘पॉलिटिकल टूरिस्ट’ करार दिया है। बता दें कि कल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए थे।
दिलीप घोष ने रविवार को इको पार्क में मॉर्निंग वाक करने के दौरान कहा, “वह एक कलाकार हैं। उन्हें अच्छी तरह से राजनीति करने दें। मैंने कई बार कहा है कि बाबुल को अच्छी तरह से राजनीति करनी चाहिए।”