
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने तंज कसते हुए कहा कि अलग-अलग पार्टियां ज्वाइन करना पीके का काम है। दिलीप घोष ने कहा कि प्रशांत किशोर तो टीएमसी, जेडीयू में भी रह चुके हैं, अलग-अलग पार्टियों में शामिल होना उनका काम है। प्रशांत किशोर अपने करियर में एक रणनीतिकार के रूप में विभिन्न दलों का हिस्सा रह चुके हैं। दिलीप घोष ने कहा, ‘वह जिस पार्टी के लिए काम करते हैं, उन्हें उसकी सदस्यता मिलती है। उनके पास हर पार्टी का सदस्यता का कार्ड होगा, यह कहते हुए कार्ड दिखाएगा कि मैं आपकी ओर से हूं। पार्टी, मुझे आदेश दो।’