Digha Beach: अगर आप भी बना रहे हैं दीघा जाने का plan तो ये खबर है आपके लिये | Sanmarg

Digha Beach: अगर आप भी बना रहे हैं दीघा जाने का plan तो ये खबर है आपके लिये

कोलकाता : चाहे सप्ताह की शुरुआत हो या सप्ताह का अंत, Digha Sea Beach पर पर्यटकों की भीड़ कम नहीं होती है। सप्ताह की शुरुआत में भी मौसम खुशनुमा होने से इस बार भीड़ बढ़ रही है। आज सुबह से ही दीघा के आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा हुआ है और थोड़े-थोड़े देर में रूक-रूककर बारिश हो रही है, लेकिन इस दिन थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ा खतरा ला सकती है। रिमझिम बारिश का आनंद लेने के लिए पर्यटक सुबह से ही समुद्र तट पर जमा हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन पर्यटकों को पहले से ही अलर्ट कर रहा है ताकि समुद्र में नहाने में कोई खतरा न हो।
अमावस्या के कारण समुद्र का पानी बढ़ सकता है
हालांकि, मौसम विभाग ने घोषणा की है कि राज्य के तीन जिलों पूर्व, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। परिणामस्वरूप, एक ओर बारिश और दूसरी ओर अमावस्या के कारण समुद्र का पानी बढ़ सकता है। इसलिए स्थानीय दीघा शंकरपुर विकास बोर्ड माइकिंग कर पर्यटकों को जागरूक कर रहा है। माइक के माध्यम से वे सूचना दे रहे हैं कि किसी को भी समुद्र में नहीं नहाना चाहिए क्योंकि समुद्र अभी खतरनाक स्थिति में नहीं है। शराब पीने के बाद समुद्र तट पर न आएं। गंदा कूड़ा जहां-तहां न फेंककर एक निश्चित स्थान पर डालें।

 

Visited 1,021 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर