
हुगलीः डीआईजी (बर्दवान रेंज) आलोक राजौरिया बैद्यवाटी के नीमतीर्थ घाट पर गंगा स्नान करने के बाद कांवड़ में गंगा जल लेकर शिवनगरी तारकेश्वर धाम की ओर चल पड़े। भोले बाबा का जलाभिषेक करने के लिए ‘भोले बाबा पार करेगा’, ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाते हुए डीआईजी भी भोले नाथ के भक्तों के साथ पैदल चल पड़े। हालांकि प्रशासन ने रास्ते में सिंगुर से लेकर शिवनगरी तारकेश्वर धाम तक पुख्ता इंतजाम कर रखा है। उन्होंने बताया कि वह बहुत उत्साहित हैं। उन्हें कांवड़ यात्रा करने में बहुत अच्छा लग रहा है। सोमवार को तारकेश्वर धाम में भोले बाबा के 8 लाख भक्तों के जलाभिषेक करने की संभावना है। हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं। पुलिस द्वारा कावड़ियों के लिए पानी की व्यवस्था भी की गयी है।