टेट का रिजल्ट जानने में हुई परेशानी, 5 मिनट में ही वेबसाइट हुई ठप

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : लंबी जद्दोजहद के बाद शुक्रवार को टेट के नतीजे आये। अपराह्न 3 बजे से टेट के नतीजे वेबसाइट पर देने की बात कही गयी थी और उसी के अनुसार ठीक 3 बजते ही परीक्षार्थियों ने वेबसाइट खोलना चालू कर दिया। हालांकि प्राथमिक शिक्षा पर्षद की ऑफिशियल वेबसाइट 5 मिनट में ही ठप पड़ गयी जिस कारण परीक्षार्थियों को रिजल्ट जानने में काफी मुश्किल हुई। www.wbbpe.org व www.wbbpeonline.com दोनों वेबसाइटों पर नतीजे दिये गये थे, लेकिन परीक्षार्थियों द्वारा ये वेबसाइट खुल ही नहीं रहे थे। कई बार वेबसाइट खोलने की कोशिश के बावजूद परीक्षार्थियों को स्क्रीन पर केवल ‘सर्विस अनअवेलेबल’ दिख रहा था। प्राथमिक तौर पर कहा जा रहा है कि काफी परीक्षार्थियों ने एक साथ वेबसाइट पर क्लिक किया जिस कारण सर्वर कुछ देर के लिए ठप हो गया था। कई बार इस तरह के मामले होते हैं, लेकिन कुछ देर बाद वेबसाइट ठीक हो जाती है। हालांकि इस दिन अपराह्न 3.15 बजे तक पर्षद की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी। इसके कुछ देर बाद ही वेबसाइट ठीक हो पायी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

तापस साहा की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई : हाई कोर्ट

हिरासत में लेकर पूछताछ क्यों नहीं नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों लेने का आरोप राज्य सरकार से मांगा जवाब सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : तिहट्टा के विधायक तापस साहा आगे पढ़ें »

आर्थिक तंगी से है परेशान तो शुक्रवार को भूल कर भी न करें यह काम

कोलकाता : शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से जीवन आगे पढ़ें »

ऊपर