टेट का रिजल्ट जानने में हुई परेशानी, 5 मिनट में ही वेबसाइट हुई ठप

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : लंबी जद्दोजहद के बाद शुक्रवार को टेट के नतीजे आये। अपराह्न 3 बजे से टेट के नतीजे वेबसाइट पर देने की बात कही गयी थी और उसी के अनुसार ठीक 3 बजते ही परीक्षार्थियों ने वेबसाइट खोलना चालू कर दिया। हालांकि प्राथमिक शिक्षा पर्षद की ऑफिशियल वेबसाइट 5 मिनट में ही ठप पड़ गयी जिस कारण परीक्षार्थियों को रिजल्ट जानने में काफी मुश्किल हुई। www.wbbpe.org व www.wbbpeonline.com दोनों वेबसाइटों पर नतीजे दिये गये थे, लेकिन परीक्षार्थियों द्वारा ये वेबसाइट खुल ही नहीं रहे थे। कई बार वेबसाइट खोलने की कोशिश के बावजूद परीक्षार्थियों को स्क्रीन पर केवल ‘सर्विस अनअवेलेबल’ दिख रहा था। प्राथमिक तौर पर कहा जा रहा है कि काफी परीक्षार्थियों ने एक साथ वेबसाइट पर क्लिक किया जिस कारण सर्वर कुछ देर के लिए ठप हो गया था। कई बार इस तरह के मामले होते हैं, लेकिन कुछ देर बाद वेबसाइट ठीक हो जाती है। हालांकि इस दिन अपराह्न 3.15 बजे तक पर्षद की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी। इसके कुछ देर बाद ही वेबसाइट ठीक हो पायी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

केजरीवाल बोले मैंने सिर्फ 3 बार खाया है आम

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार 18 अप्रैल को आरोप लगाया था कि वे जेल में जानबूझकर आगे पढ़ें »

… इस मामले में बुरा फंसा नेस्ले !

नई दिल्ली : नेस्ले बेबी फुड के मामले में में सरकार ने फूड रेगुलेटर को चिट्ठी लिखी है। इस मामले में उपभोक्‍ता मामले के मंत्रालय आगे पढ़ें »

ऊपर