
कोलकाताः नवान्न अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार की जांच के लिए कोलकाता पहुंची भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का नेतृत्व कर रहे राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि बंगाल की पुलिस तृणमूल पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह कार्य कर रही है। तृणमूल के नेता मंत्रियों के घर से नोटों के अंबार निकल कर बाहर आ रहे हैं। बंगाल की बिगड़ती कानून व्यवस्था का देश गवाह बन रहा है । उन्होंने कहा कि दीदी के पुलिस को उत्तर प्रदेश के पुलिस से प्रशिक्षण लेना चाहिए जहां माफिया के संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिए गए।