
दक्षिण 24 परगना : गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे डायमंड हार्बर थाना क्षेत्र के सरिषहाट बाजार में दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या से इलाके में उत्तेजना व्याप्त हो गया। मृतकों के नाम नूर सलाम बेग और और शरीफउद्दीन मोल्ला है।दोनों डायमंडहार्बर थाना क्षेत्र के चांदनगर मलिकपाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार शरीफ उद्दीन मोल्ला अपने चार साथियों के साथ बाजार करने आए नूर सालम बेग पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बाज़ार मे लोगों ने शरीफ उद्दीन मोल्ला को पकड़कर पिटाई कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। लोगों द्वारा सूचना पाकर डायमंड हार्बर थाने की पुलिस ने शरीफउद्दीन को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डायमंड नगर थाने के आईसी गौतम मित्रा ने बताया कि यह घटना पारिवारिक संपत्ति विवाद के कारण घटी है।