Dhupguri By-election: उपचुनाव के लिए BJP प्रत्याशी का ऐलान, शहीद जवान की पत्नी को मैदान में उतारा

जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी उपचुनाव के लिए BJP ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पुलवामा हमले में शहीद जवान की पत्नी को उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, TMC और माकपा ने भी अपने उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतारा है।

कोलकाता: जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए TMC और CPI(M) ने अपने-अपने उम्मीदवार का ऐलान किया। वहीं, BJP ने बुधवार (16 अगस्त) को अपना उम्मीदवार बलिदानी की पत्नी को बनाया है। चार साल पहले पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए जवान जगन्नाथ राय की पत्नी तापसी राय को टिकट दिया है।

पुलवामा आतंकी हमले में हुई थी पति की मौत
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने CRPF जवानों के काफिले पर हमला किया था। इसी आतंकी हमले में जगन्नाथ राय भी शहीद हो गए थे। इससे पहले धूपगुड़ी सीट पर बीजेपी ने ही जीत दर्ज की थी। निधन के बाद दोबारा खाली हुई सीट पर शहीद जवान की पत्नी को टिकट दिया है। उम्मीदवार का ऐलान करते हुए BJP के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी नेता अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति के निर्णय पर इनके नाम पर मुहर लगी।

TMC और CPI(M) के कौन हैं उम्मीदवार?
रविवार को TMC की ओर से प्रोफेसर निर्मल चंद्र राय को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा। जबकि CPI(M) की ओर से ईश्वरचंद्र राय को अपना प्रत्याशी चुना है। बता दें कि 1977 से 2016 तक धूपगुड़ी सीट पर CPI(M) का कब्जा था। उसके बाद TMC ने उसपर जीत दर्ज की थी। 2021 के विधानसभा चुनाव में BJP ने यह सीट जीती थी।

इस कारण खाली हुई सीट
दरअसल, 25 जुलाई को BJP विधायक बिष्णुपद राय का निधन हो गया था। इसके बाद ये सीट खाली हुई थी। पांच सितंबर को धूपगुड़ी में उपचुनाव होगा। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर