
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दार्जिलिंग के राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तथा असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा की चाय पर मुलाकात हुई। इसके 24 घंटे के भीतर ही राज्यपाल दिल्ली के लिए रवाना हो गये। गुरुवार को बागडोगरा एयरपोर्ट से धनखड़ ने कहा कि बंगाल की सीएम तथा असम के सीएम के साथ एक कप चाय पी है। यह एक औपचारिक मुलाकात थी। एक सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा, एक कप चाय से क्यों तूफान निकालने चाहते हैं, चाय के कप में कोई स्टोरी नहीं है। दार्जिलिंग में दार्जिलिंग की चाय पी है। उल्लेखनीय है कि तीन घंटे तक तीनों की बैठक चली। सीएम ममता बनर्जी ने साफ कहा था कि कोई पॉलिटिकल बातचीत नहीं हुई और ना ही राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ही कोई चर्चा हुई। चर्चा होगी भी क्यों, उनकी पार्टी अलग है और हमारी पार्टी अलग है।