
कोलकता : बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके साथ सभी मामलों पर बात करने की नसीहत देते हुए कहा कि संवाद प्रजातंत्र का मूलतत्व है, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच बातचीत जरूरी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वें पुण्यतिथि पर 24 परगना जिले (उत्तर) के बैरकपुर में श्रद्धांजलि देते हुए राज्यपाल ने लोगों से हिंसा छोड़ शांति को बढ़ावा देने की अपील की। हिंसा और लोकतंत्र साथ साथ नहीं चल सकते। हिंसा लोकतंत्र के लिए विनाशकारी है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के दिखाये शांति,सौहार्द और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण कर सभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। श्री धनखड़ ने ट्वीट किया ‘‘ शांति और अहिंसा के देवदूत की पुण्यतिथि पर विनम, श्रद्धांजलि। शांति और अहिंसा से सभी मामलों को सुलझाना ही उन्हें उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी। देश को हमेशा आगे रखें।