
कोलकाता : संकेत तो पहले ही दिया गया था, आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले ही दिन एडीजी कानून/व्यवस्था को हटाया गया था। मंगलवार को आयोग ने दूसरा बड़ा तबादला किया तथा राज्य के डीजी वीरेंद्र का तबादला कर दिया। राज्य के नये डीजी नीरजनयन पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। आयोग का यह कड़ा रुख एक बार फिर सभी को सकते में ला रहा है।