शोभन व वैशाखी के खिलाफ देवश्री ने किया मानहानि का मामला

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः तृणमूल विधायक व अभिनेत्री देवश्री रॉय ने भाजपा नेता शोभन चटर्जी और वैशाखी बंद्योपाध्याय की जोड़ी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। देवश्री रायदीघी की तृणमूल विधायक हैं। उन्होंने शनिवार को मानहानि का मुकदमा दायर किया। यह बताया गया है कि तृणमूल एक पार्टी के रूप में उनके पक्ष में है। राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला करने के अलावा शोभन ने हाल के दिनों में रायदीघी से दो बार की विधायक की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। उल्लेखनीय है कि 2011 और 2016 के विधानसभा चुनावों में सीपीएम नेता कांति गंगोपाध्याय जैसे लोकप्रिय नेता को हराकर देवश्री की जीत को ‘सहज’ बनाने में तत्कालीन जिला तृणमूल अध्यक्ष शोभन की बड़ी भूमिका थी, लेकिन हाल ही में एक सभा में कोलकाता के पूर्व मेयर ने स्थानीय लोगों से रायदीघी में देवश्री को जिताने के लिए माफी मांगी। हालांकि वैशाखी ने शनिवार को देवश्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के संदर्भ में विस्तार से नहीं बताया। उन्होंने बस इतना कहा, ‘मैं अदालत गई थी। अदालत में जवाब दूंगी।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Somvar Upay: सोमवार के दिन भूलकर न करें ये गलतियां, इस विधि …

कोलकाता : आज से सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित किया गया है। बहुत आगे पढ़ें »

ऊपर