Kolkata Dev Deepawali : इस बार महानगर में वाराणसी के तर्ज पर … | Sanmarg

Kolkata Dev Deepawali : इस बार महानगर में वाराणसी के तर्ज पर …

कोलकाता : कार्तिक पूर्णिमा के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। इस वर्ष देव दीपावली 26 नवबंर को मनायी जाएगी। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और दशाश्वमेध घाट पर लाखों दीये जलाकर बेहद ही आकर्षक रूप में देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। वाराणसी की देव दीपावली का साक्षी बनने के लिए विभिन्न हिस्सों से लोग आते हैं। दशाश्वमेध घाट के तर्ज पर ही इस साल कोलकाता के बाजेकदमतल्ला घाट पर देव दीपावली मनाई जाएगी। इस दिन बाजेकदमतल्ला घाट पर करीब 10,000 दीये जलाए जाएंगे। केएमसी सूत्रों के अनुसार देव दीपावली के उपल्क्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी उपस्थित रहने की संभावना है।

बाजेकदमतल्ला घाट को दीयों से रोशन किया जाएगा

केएमसी सूत्रों के अनुसार, इस बार कोलकाता में कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली के दिन बाजेकदमतल्ला घाट को दीयों से रोशन किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की इच्छा पर इस साल वाराणसी के तर्ज कर कोलकाता के बाजेकदमतल्ला घाट पर गंगा आरती की शुरुआत की गयी है। समय के साथ यह आरती और भी लोकप्रिय हो गई है। रोजाना दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ती है। गंगा आरती आयोजन की नोडल एजेंसी केएमसी द्वारा गंगा आरती के प्रबंधन की जिम्मेदरी निजी ट्रस्ट जयचंडी ठकुरानी ट्रस्ट को सौंपी गई है। बाजेकदमतल्ला घाट पर आयोजित होने वाली देव दीपालवी के दौरान घाट पर काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण के तर्ज पर दीप जलाकर सजाया जाएगा।

10 हजार दीयों से जगमगायेंगे घाट

घाट पर करीब 10,000 दीये जलाए जाएंगे। केएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विभिन्न प्रशासनिक विभागों से चर्चा की जा रही है। केएमसी आयुक्त जल्द ही योजना की एक रिपोर्ट नवान्न भेजेंगे। बाजेकदमतल्ला घाट पर पहली बार आयोजित होने वाली देव दीपावली के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रण भेजा जाएगा।

 

Visited 217 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर