डेंगू की रफ्तार जारी, मामला 50,000 तक पहुंचा

* जिलों में कई बार दौरा कर चुकी है स्पेशल टीम
* डेंगू प्रभावित जिलों में फिर जायेगी टीम
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में डेंगू की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। सरकार द्वारा लगतार जागरूकता के बावजूद कई जिलों से लगातार डेंगू के मामले आ रहे हैं। अभी तक राज्यभर में डेंगू के मामले करीब 50,000 तक पहुंच चुके हैं। मरने वालों की संख्या भी लगभग कई जिलों आ रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा प्राप्त नहीं हुआ है। डेंगू के मामलों पर मॉनिटरिंग के लिए कई स्पेशल टीम भी बनायी गयी है जो जिलों दौरा करती है। एक बार फिर से ये टीमें उन जिलों का दौरा करेगी जहां से डेंगू के मामले अधिक आ रहे हैं।
इन जिलों से आ रहे हैं अधिक मामले
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हुगली, सिलीगुड़ी, हावड़ा, नदिया, मर्शिदाबाद में स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा गया है कि डेंगू की स्थिति पर नजर रखे। अब इन जिलों में एक बार फिर से स्पेशल टीमों को भेजी जायेगी। ये टीमें इसी सप्ताह जायेगी।
क्या कहना है अधिकारी का
डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेस डॉ. सिद्धार्थ नियोगी ने कहा कि डेंगू की स्थिति में पहले की तुलना में कुछ कमी आयी है। लोग अपने घरों के आसपास साफ रखें, पानी नहीं जमने दें।
अस्पतालों का भी दौरा कर रही है टीम
विशेषज्ञों की स्पेशल टीम नियमित रूप से अस्पतालों का दौरा कर रही है। जिलों में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठकें कर रही है। डेंगू को लेकर पालिकाओं के कार्य पर नजर रख रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Dacoity in Kharagpur : खड़गपुर के ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े डकैती, गोली भी चली

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर के खड़गपुर के गोलबाजार इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक आभूषण की दुकान में डकैती का प्रयास किया गया। डकैती को आगे पढ़ें »

ऊपर