सतर्क नहीं हुए लोग तो खतरनाक हो सकती है डेंगू की स्थिति

Fallback Image

लगातार बढ़ रहे हैं मामले, लोगों को सतर्क रहने की अपील
हर हफ्ते स्वास्थ्य विभाग कर रहा जिलों के साथ बैठक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पिछले दो सालों से कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट ने लोगों को घेरे रहा, अब कोरोना का संक्रमण कमजोर पड़ता दिख रहा है लेकिन आफत के रूप में डेंगू इस साल खतरनाक साबित हो सकता है। राज्य सरकार इस अंदेशे से वाकिफ है इसलिए डेंगू को लेकर सतर्कता शुरू कर दी गयी है। एक दिन पहले ही मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ डेंगू को लेकर अहम बैठक की थी।
हर हफ्ते की जा रही डेंगू को लेकर वॉच मीटिंग
इधर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डेंगू को लेकर हर हफ्ते विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। इसमें जिलों के अधिकारी भी स्थि​ति के अनुसार शामिल होते हैं। बैठक में अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में डेंगू पर रोकथाम के दिशा-निर्देश देने के साथ ही क्या उपाय करने हैं इस पर विस्तृत चर्चा की जा रही है।
डेंगू पर रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देश
सफाई पर विशेष ध्यान : हर इलाके में सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। अगर कहीं कचरा है तो तुरंत नगरपालिका की ओर से उसे हटाने का निर्देश है।
बंद कारखानों का इंस्पेक्शन : जो कारखाने बंद हैं, उसके भीतर जाकर इंस्पेक्शन किया जा रहा है तथा देखा जा रहा है कि अंदर पानी कहीं जमा है कि नहीं।
लोगों को जागरूक करना : इलाके स्तर पर लोगों को डेंगू के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है, उन्हें बताया जा रहा है कि कैसे इस बीमारी से खुद को बचाना है।
इस बार खतरनाक हो सकती है डेंगू की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डेंगू का चक्र हर तीन साल में खतरनाक स्थिति में आता है। पिछले दो-तीन सालों में कोरोना के कारण डेंगू का कहर कम रहा क्योंकि लोग घरों में थे, काफी एहतियात बरती जा रही थी लेकिन इस साल कोविड को लेकर सब कुछ सामान्य है जबकि बारिश और जल-जमाव अच्छा-खासा हो रहा है जो डेंगू को बढ़ाने में मदद कर रहा है।
लक्षण दिखते ही करवाएं टेस्ट
दो से तीन दिनों तक बुखार हो तो तुरंत डेंगू टेस्ट करवाएं।
टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव आता है तो तुरंत प्लेटलेट्स चेक करवाएं
रडार पर ये जिले
कोलकाता
हावड़ा
हुगली
उत्तर 24 परगना
जलपाईगुड़ी

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर