डेंगू का कहर, नवान्न ने बुलायी आपात बैठक

Fallback Image

कोलकाताः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि डेंगू ‌को लेकर नवान्न की ओर से आपात बैठक बुलायी गई है। स्वास्‍थ्य अधिकारी इस बैठक से जुड़ेंगे। आपको बता दें कि राज्य में डेंगू का डंक और तेज हो गया है। मुख्‍य सचिव के नेतृत्व में कुछ ही देर में बैठक शुरू होगी।24 घंटे के भीतर डेंगू से 5 मरीजों की मौत हो गयी है। इनमें रिंकी भट्टाचार्य जो कि गर्भवती बतायी गयी है उसकी मौत भी डेंगू से हो गयी। बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में मोमिता बेगम की मौत हो गयी है। अन्य मामला रूबी जनरल अस्पताल का है। यहां अबू सैयद महलादार (40) भर्ती थे। बताया गया है कि उसकी मौत भी डेंगू से हो गयी। वहीं, एनआईएस के एक सफाई कर्मी की भी डेंगू से मौत हो गयी। उनका नाम बुबई हाजरा (30) था। वहीं साल्टलेक के एक अस्पताल में भी डेंगू से पीड़ित एक मरीज साेमनाथ दे (36) की मौत हो गयी। वे केष्टोपुर के रहने वाले थे। सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गयी। इस प्रकार एक दिन में 5 लोगों की मौत हो गयी।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर