
फोटो- दीपेन उपाध्याय
कोलकाताः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज गार्डनरीच शिप बिल्डर्स एण्ड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) के युद्धपाेत काे लांच किया। ‘दुनागिरी’ नाम का यह युद्धपोत दूसरा पी17ए युद्धपोत होगा। महत्वपूर्ण परियोजना 17ए की 3 एडवांस्ड युद्धपोतों में से यह शिप दूसरा है। चीफ ऑफ नवल स्टाफ एडमिरल आर. हरि कुमार की पत्नी कला हरि कुमार द्वारा शिप का ‘नामकरण समारोह’ किया गया।
