
टीटागढ़ : टीटागढ़ थाना अंतर्गत पालिका के आठ नंबर वार्ड खटिया मोहल्ला इलाके के निवासी मोहम्मद इसराइल का सड़ागला शव रविवार को बरामद किया गया। बताया गया है कि वह पिछले 3 दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था। घर से दुर्गंध पाकर स्थानीय लोगों ने पालिका के 8 नंबर वार्ड के पार्षद ओमप्रकाश साव को खबर दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को साथ ले जाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया। बताया गया है कि उनके घर की माली हालत ठीक नहीं थी। मृतक की पत्नी उसके साथ ही रहा करती थी मगर पिछले 3 दिनों से वह भी नहीं दिखी। फिलहाल पुलिस मृतक के मौत के कारणों की जानकारी के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी है। वहीं उसकी पत्नी की भी तलाश पुलिस कर रही है।