
कोलकाता : आसनसोल के भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी की पत्नी व पार्षद चैताली तिवारी ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। जस्टिस देवांशु बसाक के डिविजन बेंच ने शुक्रवार को मामले की सुनवायी के बाद फैसले को आरक्षित कर लिया। यहां गौरतलब है कि आसनसोल में कंबल वितरण के दौरान मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत होने के साथ ही कुछ लोग घायल हो गए थे। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दायर की गई है। इस बाबत जस्टिस राजाशेखर मंथा के कोर्ट में रिट दायर की गई थी। जस्टिस मंथा ने सुनवायी के बाद आदेश दिया था कि कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाए पर यह भी कहा था कि सात दिनों में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दें।