
गंगासागर : पश्चिम बंगाल में गुरुवार को गंगासागर मेला जाने वाले महाराष्ट्र और हरियाणा के दो श्रद्धालुओं की रास्ते में मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा में कुंडली जिले के शनिपथ गांव निवासी धरमपाल(58) अपने परिवार के सदस्यों के साथ गंगासागर जा रहा था। आज सुबह नामखाना के नारायणपुर इलाके में पहुंचने के बाद धरमपाल की तबीयत खराब हो गयी। धरमपाल को नारायणपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घटना में महाराष्ट्र से आयी महिला ए कोरेवार कचुबेरिया के रास्ते में अस्वस्थ महसूस होने के बाद घाट से उतरकर कुछ देर एक जगह बैठी रही। फिर वह बेहोश होकर गिर पड़ी। महिला को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।