बंगालः दिव्यांगता का सर्टिफिकेट लेने अस्पताल आये बुजुर्ग की हुई मौत

नदियाः कृष्णानगर जिला सदर अस्पताल में दिव्यांगता का सर्टिफिकेट लेने के लिए कतार में लगे 73 साल के बुर्जुग की मौत हो गई। उनकी पहचान सिमूरली निवासी स्वपन पाल के रुप में हुआ है। जानकारी के अनुसार आवेदन के आधार पर सोमवार अस्पताल से दिव्यांगता का सर्टिफिकेट मिलने वाला था, सर्टिफिकेट लेने के लिए 70-80 आवेदनकारी पहुंचे थें। जिसमें कुछ कतार में लगे थें, कुछ इधर उधर खड़े होकर काउंटर खुलने की प्रतिक्षा कर रहे थें। दिव्यांगजनों को मिलने वाला सरकारी भत्ता एवं अन्य सुविधा प्राप्त करने के लिए स्वपन पाल भी आवेदन किये थें। वह अकेले ही सिमूरली से कृष्णानगर गये थें। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थोड़ी देर कतार में खड़ा रहने के बाद कतार से निकलकर फर्स पर बैठ गये, फिर आहिस्ता से लेट गये। उनकी हालत देख लोगों को अस्वस्थ होने का संदेह हुआ, लोग उन्हें आवाज लगाने लगे पर बुजुर्ग कोई प्रति उत्तर नहीं दे रहे थें, प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। खबर पाकर कोतवाली थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मौर्ग में भेज दिया। उसके घरवालों को घटना की सूचना दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल के सिक्यूरिटी गार्ड एवं अस्पताल सुपर के बीच गार्डों के बकाया वेतन भुगतान के विवाद के चलते सुपर डाक्टर सोमनाथ भट्टाचार्य का ट्रांस्फर हो गया है, उनके स्थान पर डाक्टर देवब्रत दत्त ने चार्ज लिए है। आवेदनकारियों का आरोप है कि सुपर के ट्रांस्फर के कारण सर्टिफिकेट का काम लंबित पड़ा है, इसदिन सर्टिफिकेट देने के लिए बुलाया गया था लेकिन किसी को भी सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। सभी को खाली हाथ ही घर लौट जाना पड़ा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Zero Shadow Day 2023: कोलकाता में इस दिन नहीं दिखेगी किसी चीज की परछाई!

कोलकाता : कोलकाता में इस सप्ताह एक अनोखी खगोलीय घटना घटने वाली है। यहां पर कुछ समय के लिए किसी भी वस्तु की कोई छाया आगे पढ़ें »

आज से हफ्ते में सात दिन उड़ान भरेगी Cooch Behar to Kolkata की फ्लाइट

कूचबिहार : कूचबिहार-कोलकाता (Kolkata) हवाई सेवा गुरुवार (Thursday) से सप्ताह के सातों दिन चलेगी। अभी तक कूचबिहार-कोलकाता (Kolkata) उड़ानें सप्ताह में छह दिन संचालित होती आगे पढ़ें »

ऊपर