
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बड़तल्ला थानांतर्गत सोनागाछी इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला कर उससे रुपये लूटने के आरोप में पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम सुशांत शर्मा और अमित सिंह हैं। वहीं घायल युवक का नाम स्वाधीन दत्ता है। वह मुर्शिदाबाद का रहनेवाला है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। उक्त वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह तीन युव मिलकर एक व्यक्ति की पिटायी कर रहे हैं। यहां तक की पत्थर से घायल युवक पर हमला करने की कोशिश की गयी।