पूर्व पुलिसकर्मी के घर से बरामद हुआ शव

पुलिस ने हत्या मामले की जांच शुरू की
Dead body recovered from former policeman's house
मध्यमग्राम थाने की पुलिस कर रही है जांच
Published on

मध्यमग्राम : मध्यमग्राम निवासी पूर्व पुलिसकर्मी के घर पर आरोप है कि रोजाना शराब की महफिल सजती थी, जिससे इलाके के लोग परेशान थे। अब इसी महफिल में एक बड़ा हादसा हो गया। नशे की हालत में हुए झगड़े के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई। यह घटना मध्यमग्राम नगर पालिका के हुमाईपुर के वार्ड नंबर सात में हुई, जहां पूर्व पुलिसकर्मी के घर के बगीचे से एक युवक का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों से खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ताकि यह स्पष्ट हो पाये कि उसकी हत्या कैसे की गयी है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उस इलाके में मतियार रहमान नाम का एक पूर्व पुलिसकर्मी रहता है। आरोप है कि मतियार का बेटा और उसके दोस्त रोजाना घर पर शराब की महफिल जमाते थे। रविवार रात को भी रोज की तरह पार्टी चल रही थी, लेकिन इस बार एक हादसा हो गया। आरोप है कि नशे में धुत होकर हुए झगड़े के बाद बुद्धदेव मंडल (24) नाम के एक दोस्त की हत्या कर दी गई।

Dead body recovered from former policeman's house
सांकेतिक फोटो User

4 अभियुक्तों से शुरू की गयी पूछताछ

सोमवार सुबह करीब 10 बजे, कुछ स्थानीय युवकों ने मतियार रहमान के घर के बगीचे में एक खून से लथपथ शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मतियार के बेटे आजाद, उसकी मां और दो अन्य दोस्तों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे कोई और मकसद था। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “मैं काम पर गया था, तभी मुझे पता चला कि एक हत्या हुई है। एक व्यक्ति के घर के सामने से शव बरामद किया गया है।”

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in