
हुगली : चुंचुड़ा थाना अंतर्गत साहागंज के चुनुमिया गंगा घाट पर एक अज्ञात युवक का शव नदी में तैरता पाया गया। स्थानीय लोगों ने शव को देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को बरामद कर चुंचुड़ा सदर अस्पताल में पास्टमोर्टर्म के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान खोजने में लगी है।